
जितेन्द्र गुप्ता@कोरबा। एक युवक द्वारा आरएसएस के विरुद्ध सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के विरोध में हिंदू संगठन के लोग बड़ी संख्या में सिविल लाइन कोरबा थाना पहुंच गए हैं। विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद भी हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का आक्रोश शांत नहीं हो हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। वहीं उरगा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि आरएसएस के कार्यकर्ताओं के द्वारा शिकायत की गई है। नोनबिर्रा निवासी अजगर नामक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।