बीजापुर

Bijapur: IED बम की चपेट में आया संविलियन गाड़ी, चालक और ग्रामीण घायल, नक्सलियों की कायराना करतूत

बीजापुर। (Bijapur) नक्सलियों की कायराना करतूत थमने का नाम नहीं ले रहा है। माआवोदियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्ते के बीचों-बीच आईईडी बम लगा रखे हैं। लेकिन अब इस आईईडी बम की चपेट में आज एक सविलियन गाड़ी आ गई। इस घटना में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। (Bijapur) जबकि गाड़ी के चालक और ग्रामीण को चोट आई है।

Chhattisgarh: नक्सल हमले में घायलों से डीजीपी करेंगे मुलाकात, करेंगे समस्याओं का निराकरण, राज्य बनने के बाद से मुठभेड़ में शारीरिक रूप से अक्षम पुलिसकर्मियों का लेंगे हालचाल

(Bijapur) घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र से 2 किलोमी दूर राजपेटा गाँव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पुलिस दल रवाना हो गया है. घटना पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button