छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग पुलिस की छापामार कार्रवाई, परिजात कॉलोनी में पुलिस ने दी दबिश, बिना कागजात के रहने वाले लोगों को पकड़ा

दुर्ग। पुलिस ने संदिग्धों की खोज में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है… ये कार्रवाई तालपुरी इंटरनेशनल के बी ब्लॉक पारिजात कॉलोनी में की गई. इस कार्रवाई के लिए दुर्ग पुलिस के की ओर से 6 टीम बनाई गई..जिसमें लगभग 150 से ज़्यादा पुलिस जवान, 10 राजपत्रित अधिकारी और 15 निरिक्षकों को शामिल किया गया… पुलिस की जम्बो टीम सुबह के वक्त परिजात कॉलोनी पहुंची और बिना दस्तावेज के कॉलोनी में रहने वाले लोगों को पकड़ा…बता दे कि कॉलोनीवासियों ने पिछले दिनों भिलाई नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी..शिकायत में बताया कि… बड़ी संख्या में बाहरी लोग कॉलोनी में रह रहे हैं…और उनकी गतिविधियां संदिग्ध है..

पुलिस के मुताबिक जांच पड़ताल के बाद किराएदारों और मकान मालिकों के दोषी पाए जाने पर दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा सकती है। इससे पहले भी कई बार दुर्ग पुलिस के द्वारा आईसी कॉलोनी में सर्चिंग ऑपरेशन चला बड़ी संख्या में संदिग्धों को पड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई थी। यह कार्रवाई भी उसी तरह के सर्च ऑपरेशन की एक कड़ी है। सर्च अभियान के दौरान पुलिस को कई घरों से चाकू,तलवार जैसे धारदार हथियार भी बरामद किए है संदिग्ध जोड़ो को भी पकड़ा।

Related Articles

Back to top button