Dogargarh: बम्लेश्वरी मंदिर की 10 दुकानें जलकर स्वाहा, देर रात पहाड़ी के ऊप वाले दुकानों में लगी आग, शार्ट सर्किट होने की आशंका

राजनांदगांव। धर्मनगरी डोंगरगढ़ में ऊपर पहाड़ी स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के रास्ते पर बनी 10 दुकानें देर रात जलकर स्वाहा हो गईं। आगजनी को देख धर्मनगरी के लोगों में हड़कंप मच गया। जैसे ही आगजनी की खबर दुकानदारों तक पहुंची सभी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने मशक्कत की। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका जताई जा रही है। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार के अनहोनी की खबर सामने नहीं आई।

Chhattisgarh: 5 दिनों में स्वास्थ्य मंत्री ने दी कोरोना को मात, ट्वीट कर दी जानकारी, डॉक्टरों और शुभचिंतकों का किया धन्यवाद

बता दें कि आगजनी की घटना पहली बार धर्मनगरी में घटित नहीं हुई है। पिछले साल भी मां बम्लेश्वरी मंदिर के रास्ते पर शिव मंदिर के पास बनी 20 दुकानें रविवार दोपहर आग में जलकर स्वाहा हो गईं थी। लाकडाउन की वजह से सभी दुकानें बंद थी। करीब डेढ़-दो घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची थी. तब तक आग एक से बढ़कर 20 दुकानों तक पहुंची चुकी थी। वहीं सभी दुकान आगजनी में जलकर राख तक हो गई थी। आग पहले पहाड़ी के जंगल में लगी, जो भभककर दुकानों तक पहुंचने की आशंका जताई गई थी। लगातार आगजनी के मामले सामने के बाद प्रशासन ठोस कदम नहीं उठा रही है। वहीं दुकानदारो को भी आगजनी की वजह से नुकसान की भरपाई करना पड़ रहा है।

Exit mobile version