बीजापुर

Bijapur news: आफत की बारिश, जलमग्न हुए कई इलाके, लोगों का बुरा हाल, बाढ़ प्रभावितों इलाके में पहुंचे सांसद

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर. (Bijapur news) जिले में लगातार हो रही बारिश से कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.भीषण बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है. संभाग के कई इलाके टापू में तब्दील हो गए हैं. इस बीच बस्तर सांसद दीपक बैज बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर पहुंचे.

(Bijapur news) सांसद 3 नालों को पार कर बाढ़ प्रभावित इलाके के पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान मौके पर तहसीलदार भी मौजूद है. बारिश की वजह से सड़कों पर भी पानी भर गया है.जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

(Bijapur news) इधर प्रशासन ने बीजापुर में बाढ़ से हुए नुकसान का आकंलन कर जिला प्रशासन ने जानकारी दी है. बारिश की वजह से 2 करोड़ 15 लाख 5 हज़ार 800 से अधिक का नुकसान का आंकलन जिले में किया गया है.

Corona news update: लगातार बढ़ रहे मरीजों के बीच एम्स ने दी बड़ी खबर, अगले 3 दिन तक नहीं होगी जांच, ये हैं वजह

बता दें, 1 जून से बीजापुर जिले के सभी तहसीलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. 12 दिनों से हो रही लगातार बारिश से बीजापुर के नदी और नाले उफान पर हैं. इंद्रावती, गोदावरी, मिनगाचल, पोंजेर, तुमला, बांगापाल, मोदकपाल, तालपेरु खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

 

 

Related Articles

Back to top button