धमतरी
Dhamtari: युवक पर तलवार और चाकू से हमला, घायल अवस्था में पहुंचा थाने, कांग्रेस नेता समेत कई लोगों पर लगाया आरोप, पुलिस ने बताया- आपसी रंजिश
संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के भैंसमुंडी गांव में हथियारबंद लोगो ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। तलवार और चाकू से हमले में घायल युवक ने कुरुद थाने जाकर शिकायत की है, और कांग्रेस नेता भूषण चन्द्राकर सहित 8-10 लोगो पर बेवजह हमला करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ये आपसी रंजिश का मामला है. दोनों पक्षो ने एकदूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
बताया जा रहा है कि गांव में अवैध शराब बिक्री जोरो पर है, हमला करने वाले और घायल दोनों ही इस धंधे से जुड़े हुए है. इसी बात को लेकर दोनो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. बहरहाल कुरुद पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।