धमतरी

Dhamtari: पेड़ काटकर मार्ग सड़क अवरुद्ध करने की कोशिश..नक्सली या शरारती तत्व की करतूत.पुलिस जांच में जुटी

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के बोराई थाना इलाके में बीते रात घटुला बोराई मार्ग पर सीतानदी के ऊपर मोड़ के पास किसी ने पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध करने की कोशिश की।

(Dhamtari)  हालांकि सूचना मिलते ही बोराई पुलिस मौके पर पहुँची। जब तक राहगीरों की मदद से पेड़ को सड़क से किनारे किया जा चुका था। (Dhamtari) आवाजाही फिर से चालू हुआ। नक्सल अति संवेदनशील इलाके में बीच रास्ते में कटा हुआ पेड़ का मिलना नक्सलियों का करतूत है या फिर किसी शरारती तत्व का ये भी स्पष्ट नहीं है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह बोराई मार्ग में पेड़ काटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुँचे तो हरा भरा पेड़ कटा मिला। मौके पर कोई बैनर पोस्टर भी नहीं मिला है। हमारे पहुँचने से पहले पेड़ राहगीरों द्वारा किनारे किया जा चुका था। सड़क पर आवजाही शुरू भी  हो गया है। पेड़ का काटना किसी शरारती तत्व  का काम है।

Related Articles

Back to top button