छत्तीसगढ़

महापौर-नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव पर सीएम का बयान, कहा- पिछली सरकार के निर्णय को भाजपा ने बदला

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। रवानगी से पहले सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की. पत्रकारों के डायरेक्ट चुनाव के सवाल पर सीएम ने कहा कि जब हम 15 साल सरकार में थे तो उस वक्त डॉक्टर रमन सिंह के नेतृत्व में नगरी निकाय का चुनाव और अध्यक्ष पद का चुनाव होता था और निकाय चुनाव में मतदाता वोट डालते थे। जिसको पिछली सरकार ने बदलकर इनडायरेक्ट कर दिया था। सीएम साय ने आगे कहा कि अब पिछली सरकार के निर्णय को हमारी सरकार ने बदल दिया है…इससे नगरी क्षेत्र के मतदाताओं को महापौर व नगर पालिका अध्यक्ष सीधे चुनने का मौका मिलेगा..

मुख्यमंत्री साय ने महाकुंभ की तैयारी को लेकर कहा कि अच्छी तैयारी है. जिस प्रकार पिछले साल भी तत्काल सरकार में आने के बाद अच्छी तैयारी करके भव्य कार्यक्रम हुआ था. उससे भी अच्छा इस बार होगा. कांग्रेस पार्टी के धान खरीदी केंद्र में जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि दूर से बैठकर ब्लेम लगाने के बजाय धान खरीदी केंद्र में जाएं तो उन्हें वास्तविकता का पता चलेगा.

Related Articles

Back to top button