धमतरी

Dhamtari: 24 घंटे से पहले ही जुबान से पलटे कलेक्टर…अब नही खुलेंगी शराब दुकान…

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में 14 मई की शाम धमतरी नई मंडी में लाकडॉन के भविष्य पर फैसले के लिए जिला प्रसासन ने व्यापारी जनप्रतिनिधियों को चर्चा के लिए बुलाया था. 2 घंटे की विमर्श के बाद चीजे सर्वसम्मति से तय हो गयी. आखिर में मीडिया से बात चीत के दौरान कलेक्टर जे पी मौर्य ने स्पष्ट रूप से बताया कि किस तरह से दुकानो को खोलने और संचालित करने की रूप रेखा तय हुई इस बीच उन्होंने साफ साफ कहा था कि अन्य दुकानों के साथ ही समय सीमा के दायरे में शराब दुकाने भी 16 मई से खोल दी जायेगी. लेकिन इस सबन्ध मे विधिवत लिखित आदेश जारी होने में तकरीबन 23 घण्टे का वक्त लग गया.

(Dhamtari) 24 घण्टे के बाद फैसलो में भी बड़ा फर्क आया सबसे बड़ा फर्क शराब दुकान को खोलने के सबन्ध में दिखाई दिया. एक दिन पहले कही गयी बात से 180 डिग्री का टर्न लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि अब शराब दुकाने नही खुलेंगी..सिर्फ सुबह 8 से 5 होम डिलीवरी बस चालू रहेंगी. इस यू टर्न का नतीजा ये हुआ दुकान खुलने की उम्मीद में लोगो ने ऑनलाइन आर्डर नही किया और गिरीबी में आटा गीला वाले स्थिति ये बनी की रविवार को पूर्ण लाकडॉउन हो गया. ऐसे में आर्डर नही कर पाने वाले दैनिक मदिरा भोगी न घर के रहे न घाट के उनके पास अब प्रशासन को कोसने के अलावा कोई चारा नही बचा.

Related Articles

Back to top button