Uncategorized
Dhamtari: एनीकट में दिखी तैरती हुई लाश, मौके पर पहुंचे ग्रामीण,पुलिस ने जाहिर की…

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के अर्जुनी थाना इलाके के देवपुर गांव में आज सुबह आसपास के लोगों ने एक अज्ञात लाश को देवपुर एनीकट के पास तैरते हुए देखा। जिसके बाद इलाके में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी।
Hemp Seized: 10 किलो गांजे के साथ पकड़ाया स्कूटी सवार, ऐसे हुआ खुलासा, Video
बताया जा रहा है की लाश को आस पास के ग्रामीणों के सहयोग बाहर निकाला गया। मृतक का शिनाख्त राम चंद्र निषाद के रूप में हुआ। (Dhamtari) जो कि देवपुर का ही रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक मृतक के गले मे पटका बंधा हुआ है।(Dhamtari) जिसके बाद पुलिस हत्या का शक जता रही है। फिलहाल एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ,अर्जुनी टीआई उमेंद टंडन और स्टाफ मौके पर जांच में जुटी है।