धमतरी

Dhamtari: सर्द रात और सड़कों पर अड़े रहे किसान, तब जाकर पूरी हुई 20 साल पुरानी मांग, पढ़िए

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के ऐतिहासिक वन ग्राम दुगली में आखिरकार धान खरीदी केंद्र खुल गया। 20 साल पुरानी मांग पूरी हुई और इस इलाके के 6 पंचायतों के करीब 1 हज़ार किसानों को बड़ी राहत मिली। दो दशकों तक किसान इसी मांग कें लिए सिर्फ आवेदन देते रहे।

Gariyaband: अब कोचियों की खैर नहीं! अवैध धान परिवहन रोकने 23 चेकपोस्ट, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

(Dhamtari)जिस पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा। अबकी बार किसानों ने सधी हुई रणनीति अपनाई। चक्का जाम किया। कड़ाके की ठंड में भी रात रात भर सड़क पर डटे रहे, और आखिरकार सरकार को नियमों के पार जाकर उपार्जन केंद्र खोलने की घोषणा करनी पड़ी।

Accident: दुल्हा समेत 8 लोगों की मौत, हुआ भीषण हादसा, बिछ गई लाशें ही लाशें

(Dhamtari)प्रदेश नेतृत्व ने धमतरी और नगरी के कुछ भरोसेमंद और सक्षम नेताओ को गोपनीय रूप से जिम्मेदारी सौंपी। नगरी के कुछ सीनियर नेताओं ने रणनीति तैयार की। जिससे आंदोलन को खत्म किया जा सके।

 इधर सरकार से भी कॉर्डिनेशन बैठाया गया। आंदोलन में बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एक-एक कर बाहर निकाला गय।

इधर जिला प्रशासन से प्रस्ताव मंगवाया गया और खरीदी केंद्र खोले जाने की औपचारिकता पूरी की गई। जिसकी घोषणा का जिम्मा कलेक्टर को दिया गया।  ये सब कुछ हो सका तो सिर्फ दुगली के लोगो के कारण।

Related Articles

Back to top button