Dhamtari: खबर का असर, पीपीई किट और ग्लब्स खुले में फेकने का मामला, फिर नींद से जागा प्रशासन..पढ़िए

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में खबर 36 के पोर्टल का खबर का एक बार फिर असर हुआ है. बता दे कि खबर 36 की टीम ने पीपीई किट और ग्लब्स खुले में फेकने का मामले को उठाया था. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया था. जैसे ही समाचार खबर 36 पोर्टल पर प्राथमिकता से प्रकाशित हुई. तब तत्काल स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. (Dhamtari) जगह की तुरंत साफ-सफाई करवाये हैं.

Covid-19 Hospital Condition: झूठी वाहवाही लूटने का अपनाया ये तरीका, जब पत्रकार पहुंचे कोविड अस्पताल… तब खुला पोल, Video

(Dhamtari) दरअसल कारोना संक्रमण से मौत हुए लाश की अंत्येष्ठि धमतरी में सोरिद स्थित मुक्तिधाम में किया जाता है. सफाई में भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. जिसमे पीपी किट, हैण्ड ग्लब्स, मास्क मुक्तिधाम परिसर में जगह-जगह बिखरा पड़ा हुआ था. जिससे संक्रमण फैलने का भी आशंका था.जिसके बाद खबर को खबर 36 की टीम ने इसे प्रमुखता से दिखाया था.फिलहाल वार्ड वासी साफ़ सफाई होने से बेहद खुश है.

Ambikapur: जब प्रशासन ने न सुनी फरियाद, तो ग्रामीणों ने खुद चंदा इकट्ठा कर शुरू किया सड़क निर्माण, Video

Exit mobile version