धमतरी

Dhamtari: अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ एफआईआर की मांग, जानिए क्या है पूरा माजरा

संदेश गुप्ता @धमतरी। आदिशक्ति मां अंगारमोती आने-जाने वाले आम जनता एवं श्रद्धालुओं को गंगरेल पर्यटन विकास समिति जिला धमतरी के नाम पर शीतला माता मंदिर गंगरेल से आगे मुख्य मार्ग (मेन रोड) में रोक कर वाहन प्रवेश शुल्क लिए जाने की शिकायत थाना प्रभारी रुद्री  जनदर्शन, पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग से किए हैं।

Chhattisgarh: “डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम” पोर्टल का सीएम ने किया शुभारंभ, बिना किसी हस्तक्षेप के 1 सेकंड में मिलेगी अनुमति

समिति द्वारा कहा गया है कि गंगरेल में आदिशक्ति मां अंगारमोती के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से मेन रोड में वाहन प्रवेश के नाम पर शुल्क लिया जाना अनुचित एवं अवैधानिक है। आसपास के गांव वालों एवं अंगारमोती के दर्शन हेतु आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की लगातार शिकायत रहती है कि आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट समिति द्वारा बीच सड़क में रोककर अनावश्यक वाहन पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। जबकि ट्रस्ट समिति का इसमें कोई लेना-देना नहीं है। लगातार मना करने के बावजूद भी ये लोग वाहन पार्किंग शुल्क लेना बंद नहीं कर रहे हैं। इस तरह लगातार कुशल चंद्राकर आजाद चौक हंडीपारा रायपुर, मनोहर सिंह ढीमर पिता समारू राम मरादेव, कल्याण सिंह ध्रुव पिता स्वर्गीय लच्छूराम ध्रुव मरादेव, सोपसिंह पिता बुद्धू गोंड़ गंगरेल, सेवन सिंह ठाकुर मरादेव, हेमलाल ध्रुव पिता रघुनंदन मरादेव द्वारा वाहन पार्किंग शुल्क लिए जाने के कारण आदिवासी समाज के साथ श्रद्धालुओं में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है।

Ambikapur: 15-18 साल के बच्चों के मिशन वैक्सीनेशन का आगाज, 37 केंद्रों में विशेष तैयारियां, 52 हजार बच्चों को वैक्सीन का लक्ष्य

आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई, सचिव आर एन ध्रुव, कोषाध्यक्ष ओंकार नेताम पुजारी सूधेसिंह मरकाम, सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष महेश रावटे, कोषाध्यक्ष कमल नारायण ध्रुव, गोंड समाज के जिला अध्यक्ष शिवचरण नेताम, विष्णु नेताम, अशोक मेश्राम, गीता नेताम, नंदा ध्रुव, युवा प्रभाग के अध्यक्ष वेद प्रकाश ध्रुव, गिरधर नेताम द्वारा मुख्य मार्ग (मेन रोड) में शीतला मंदिर से आगे वाहन प्रवेश के नाम पर अवैध वसूली करने वाले इन लोगों के खिलाफ तत्काल एफ आई आर दर्ज किए जाने की मांग किए हैं।

Related Articles

Back to top button