Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: 15-18 साल के बच्चों के मिशन वैक्सीनेशन का आगाज, 37 केंद्रों में विशेष तैयारियां, 52 हजार बच्चों को वैक्सीन का लक्ष्य

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो चुकी है। टीकाकरण के पहले दिन छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला। जिले भर में 52 हजार बच्चों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। 

देशभर में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 3 जनवरी से कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो चुकी है। सरगुजा जिले में भी 15 से 18 वर्ष तक के बच्चो को कोविड का टीका लगवाया गया। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष तैयारियां की गई थी। वर्तमान में बच्चों के टीकाकरण के लिए जिले में कुल 37 टिकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इन 37 केंद्रों में टीकाकरण के पहले दिन बच्चो को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान बच्चों की विशेष निगरानी के लिए चिकित्सक मौजूद रहे।

Bhilai चरोदा की नई मेयर होगी निर्मल कोसरे, 21 मत की जगह मिले 24, 5 निर्दलीयों ने कांग्रेस को दिया समर्थन, बीजेपी प्रत्याशी को मिले 16 मत

3 स्कूलों में चला टीकाकरण अभियान

गौरतलब है कि शहर के 3 स्कूलों में भी टीकाकरण अभियान चलाकर छात्रों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि जिले भर में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों की संख्या को देखते हुए आगे और भी टीकाकरण केंद्र की स्थापना की जाएगी। साथ ही बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

Chhattisgarh: सारंगढ़ में कांग्रेस की एकतरफा जीत, कांग्रेस की सोनी बंजारे निर्विरोध चुनी गई अध्यक्ष, BJP के गढ़ में कांग्रेस का कब्जा

52 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाने का  लक्ष्य

सरगुजा जिले में लगभग 52 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाने का  लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य के लिए 1 जनवरी से ही 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा बच्चे अपने आधार कार्ड के माध्यम से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते है।

 वैक्सीनेशन को लेकर बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए। गौरतलब है कि टीकाकरण के पहले दिन स्कूली छात्रों में वैक्सीन लगवाने को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button