Dhamtari: हाथों में तख्तियां, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, आखिर क्या है पूरा माजरा

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन कांकेर में पत्रकारो पर हुए हमले के विरोध में था. लॉकडाउन के बीच अपने अपने घरों के बाहर भाजपाईयों ने काली तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. भाजपा ने कांकेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार पर हमले की कड़ी निदा की है. (Dhamtari) इसके साथ ही भाजपा ने धमतरी जिले में जनप्रतिनिधियों पर हुए हमले का उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर सवाल खडे़ किये हैं.
Corona Report: अब एक क्लिक पर मिलेगी कोरोना की रिपोर्ट, ऐसे करें चेक
(Dhamtari) आपको बता दें कि एक दिन पहले ही कांकेर में दो पत्रकारों पर कुछ लोगो ने हमला किया था. जिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांकेर के पत्रकार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब उस आंदोलन को धमतरी के भाजपा का साथ मिल गया है.