Dhamtari: भाजयुमो ने जलाया पुतला, भाजपा जिला महामंत्री ने कही ये बात


संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) भारतीय जनता युवा मोर्चा धमतरी द्वारा बलरामपुर में नाबालिग लड़की की बलात्कार के बाद हत्या,प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध व इन विषयो पर शासन के मंत्री की लगातार गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी के विरोध में छत्तीसगढ़ सरकार एवं शिव डहरिया का पुतला दहन किया गया..
भारी पुलिस बल होने और उनसे हुई झड़प के बाद भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पुतला जलाने में सफल रहे
(Dhamtari) भाजपा जिला महामंत्री कविंद्र जैन ने कहा राज्य सरकार द्वारा प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है,बड़ी लापरवाहियां हो रही है,और ऐसे समय में ऐसा बयान सरकार के मंत्री का आना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है,राज्य सरकार का कोई मंत्री बलरामपुर जाकर पीड़ित के परिवार से मिलने नहीं गया. (Dhamtari) लेकिन जहाँ चुनाव होने हैं. कांग्रेस वहीं राजनीति करती है जहाँ इनकी सरकार है वहां इनको जनता से कोई हमदर्दी नहीं है,छत्तीसगढ़ की बेटी से मिलने का भी उनको न्योता है वे आएं और उस बेटी की पीड़ा को महसूस करें,केवल राजनीति ना करें..
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा द्वारा कहा गया लगातार प्रदेश में हत्या रेप के मामले बढ़ रहे हैं,सरकार का कोई नियंत्रण हीं है सरकार इनको रोकने में पूरे तरीके से नाकाम है,और अभी कुछ दिन पूर्व बलरामपुर में बलात्कार हुआ है,और ऐसे समय में कांग्रेस सरकार के मंत्री शिव डहरिया का शर्मनाक गैर जिम्मेदाराना बयान जिसमें उन्होंने तुलना करते कहा कि छत्तीसगढ़ की घटना छोटी है कहते हुए उन्होंने समस्त नारियों का अपमान किया है,
Raipur: भाजयुमो कार्यकर्ता आज फूंकेंगे सरकार का पुतला, इस मंत्री के बयान से नाराज
बलात्कार जैसे दुष्कर्म अमानवीय हैं चाहे जहाँ भी हो युवा मोर्चा हर स्थिति में नारी के सम्मान में खड़ी है और कांग्रेस ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान बाजी बंद करके जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए…
903024 354655I adore your wp design, wherever did you download it by means of? 832338
113093 156822I cant say that I completely agree, but then again Ive never truly thought of it quite like that before. Thanks for giving me something to take into consideration when Im supposed to have an empty mind although trying to fall asleep tonight lol.. 114898