धमतरी

Dhamtari: दुकान संचालकों की मनमानी, अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने और मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई, वसूला गया जुर्माना

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों सहित विभिन्न भीड़ जुटने वाली जगहों पर मुंह पर मास्क लगाने की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है।

जिले में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। (Dhamtari) कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने शासन के आदेश-निर्देशों को गम्भीरता से नहीं लेने वालों तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। (Dhamtari) इसी तारतम्य में आज नगर निगम एवं राजस्व विभाग के अमले के द्वारा आज मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेसर्स ओम शांति फ्रूट सेंटर में निर्धारित मूल्य से उच्च कीमत पर फल बेचने एवं फूड लायसेंस नहीं होने पर दुकान संचालक से तीन हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह मेसर्स मणिधारी गारमेंट्स नामक कपड़े की दुकान में संचालक एवं अन्य स्टाफ द्वारा मास्क नहीं पहनने पर दो हजार रूपए का चालान काटकर अर्थदण्ड लिया गया।

बता दें कि बार-बार अनुरोध के बावजूद कोरोना वायरस के संक्रमण एवं इसकी गम्भीरता को लेकर लोग सजग व सतर्क नहीं है, जिसके कारण कलेक्टर के निर्देशानुसार सख्ती से कार्रवाई अमला द्वारा किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button