
अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले के कालामाजन जंगल में सुबह से ही वन विभाग घायल बाघ को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया रहा जा रहा है। जिसके लिए वन विभाग ने पहले तोमर पिंगला अभयारण्य कुमकी हाथी को बुलाया।
जिसकी मदद से वाइल्ड लाइफ की टीम द्वारा बाघ को ट्रेंगूलाइज कर पिंजड़े मे पकड़ा गया। वहीं ग्रामीणों की भारी गहमा-गहमी के बीच अब वन अमला बाघ का प्राथमिक उपचार कर उसे किसी ज़ू मे भेजने की तैयार में जुट गया है।
वहीं कानन पेंडारी से पहुंचे डॉक्टर पी के चंदन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बाघ गंभीर रूप से घायल है। चोट गहरी होने की वजह से पहले उपचार किया जाएगा। उसके बाद बाघ को कानन पेंडारी जू में भेज दिया जाएगा।