छत्तीसगढ़जिले

स्कूटी पर अजगर का कब्जा, रेस्क्यू टीम ने अजगर को निकालकर जंगल में छोड़ा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले में एक ढाबे के बाहर खड़ी स्कूटी में अजगर घुस गया। लोगों ने अजगर होने की खबर स्नेक रेस्क्यू टीम को दी। इसके बाद सोमवार को ही स्नेक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को खोलकर अजगर को बाहर निकाला गया। अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक मनेंद्रगढ़-जनकपुर मार्ग पर घाघरा बैरियर पर स्कूटी खड़ी थी। जब लोगों की नजर इस अजगर पर पड़ी, तो उनके होश उड़ गए। अजगर इस तरह से स्कूटी में घुस गया था कि उसे निकालना आसान नहीं था। अजगर करीब 10 फीट लंबा था। उसे निकालने के लिए गाड़ी खोलनी पड़ी। ग्रामीणों ने अजगर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मनेंद्रगढ़ के वनांचल क्षेत्र होने के कारण अक्सर यहां तेंदुआ, भालू, हाथी और अजगर रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं।

Related Articles

Back to top button