Dhamtari: मुंडन संस्कार कार्यक्रम से वापस लौटते वक्त हादसा, पिकअप पलटने से 2 बच्चे सहित 11 लोग घायल, 1 की मौत

संदेश गुप्ता @धमतरी। शहर से लगे जिला बालोद चौकी कंवर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलारी के पास बीती रात  पिकअप पलटने से 2 बच्चे सहित 11 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जहां घायलों को त्वरित उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया. जिसमें से एक की मौत हो गई

India-Pakistan Border: अटारी सीमा पर पाकिस्तानी महिला ने दिया बच्चे का जन्म, नाम रखा ‘बॉर्डर’.

दरअसल दुर्ग जिले के ग्राम केलाबाड़ी से धमतरी जिले के पर्यटन स्थल गंगरेल में मुंडन संस्कार कार्यक्रम में आये हुए थे,जो कि शाम होते ही वापस घर के लिए पिकअप में सवार होकर लौटे. वहीं पलारी के पास करीब 9 बजे के आसपास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.  तत्काल 108 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया और उपचार किया गया.  

India-Pakistan Border: अटारी सीमा पर पाकिस्तानी महिला ने दिया बच्चे का जन्म, नाम रखा ‘बॉर्डर’

जिसमे प्रीति बाई क्षत्री, साक्षी यादव, शांति बाई, प्रभु डोंगरे, दुर्गा बाई डोंगरे, दुर्गा प्रशाद यादव,संतोष क्षत्री, रितेश साहू,  मिथलेश साहू, त्रिवेणी, सरोज क्षत्री घायल है  और बंसीलाल मेश्राम का इलाज के दौरान मौत हो गया. वहीं 11 लोग  घायलों मे से सभी  गंभीर है, जिसकी इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

Exit mobile version