Uncategorized
Crime: निर्माणाधीन अस्पताल में मिली गॉर्ड की लाश, खून से लथपथ शव के पास नहीं मिला हथियार, पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची

भिलाई। (Crime) शहर के निर्माणाधीन अस्पताल में गार्ड का शव खून से लथपथ हालत में मिला। निर्माणाधीन अस्पताल नेशनल हाइवे पर नेहरू नगर के पास है। शव रिसाली निवासी सन्नी जॉन का है। जो बीते 20 दिनों से निर्माणाधीन अस्पताल में गार्ड का काम कर रहा था. सूचना पर पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड के साथ के साथ पहुंची और घटनास्थल के जगह की जांच कर रही है।
(Crime) शव के पास किसी प्रकार का हथियार बरामद नहीं हुआ है। लेकिन शरीर पर जिस तरह से चोट के निशान है, (Crime) इससे पुलिस हत्या का आशंका जता रही है। फिलहाल पुलिस पूछताछ के लिए 9 संदेहियों को पुलिस हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ जारी है.