मध्यप्रदेश
हाईवे पर खड़ी मजदूरों से भरी कार को तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी टक्कर, दो की मौत, 8 घायल
ग्वालियर

हाईवे पर रोड के किनारे खड़ी एक कार में एक अनियंत्रित कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार में मजदूरी के लिए जा रहे 10 में से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. रिश्ते में महिला और मृतक युवक आपस में देवर भाभी बताए जाते हैं. घटना के बाद मौके से भागे कंटेनर को सिरोल पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया है.
पनिहार थाना पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाकर दुर्घटना करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस हादसे में आठ लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक मजदूर रायपुर के रहने वाले थे और मजदूरी का काम करते थे. दरअसल पनिहार थाना क्षेत्र के नया गांव तिराहे के पास शुक्रवार सुबह रोड किनारे एक कार लेबरों को ले जाने के लिए खड़ी हुई थी.