धमतरी

Dhamtari: चीतल की खाल के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, ब्रिकी के लिए ले जा रहा था आरोपी, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) चीतल की खाल ब्रिकी करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी खाल की ब्रिकी के लिए ग्राहक की तलाश में मोटरसाइकिल से बिलभदर मार्ग की ओर जा रहा था। (Dhamtari) एसपी के निर्देशन पर थाना स्तर पर टीम गठित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश देते हुए रवाना किया गया।

Raipur: सिकल सेल की पुष्टि के लिए पायलट परियोजना शुरू, देश में छत्तीसगढ़ बना पहला राज्य, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जांच किट वितरित

(Dhamtari) तभी टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान बिलभदर जाने के मार्ग पर घेराबंदी किया गया। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति को आते देखकर उसे रोका। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ कर विधिवत तलाशी ली गई।

Dhamtari: कोरोना का दूसरा ड्राई रन जारी, जानिए मॉक ड्रिल की पूरी प्रकिया

आरोपी ने नाम पूरन कुमार ध्रुव निवासी ग्राम दलदली बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके मोटरसाइकिल से सफेद रंग की बोरी में वन्य प्राणी चीतल की 1 नग खाल एवं 2 नग चीतल का सींग बरामद हुआ। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दिया। मौके से मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

आरोपी को गिरफ्तार कर  वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा  9, 39, 48A, 51(1), 52 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी पूरन कुमार ध्रुव को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

Related Articles

Back to top button