धमतरी

Dhamatari: जंगल में सजी थी जुआ की महफिल!…..मौके पर पहुंची पुलिस… मचा हड़कंप

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamatari) जिले में जुआरी भी अलग-अलग क्षेत्र के जंगल में अपना डेरा जमा कर 52 पत्तों की महफिल सजाते हैं। शिकायत लंबे समय से मिल रही थी लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो रही थी। इस बार जिस थाना क्षेत्र में यह चल रहा था उसके प्रभारी को बिना खबर किये अन्य थाना की टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने रेड कार्यवाही की है, (Dhamatari) जिससे हड़कंप मच गया। जिस हिसाब से कार्यवाही हुई है उस हिसाब से नगद ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन लगभग सवा 3 लाख ही प्राप्त हुए हैं।

(Dhamatari) 7 फरवरी को पुलिस अधीक्षक धमतरी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना केरेगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम बनरौद एवं कुकरेल के मध्य जंगल में जुंआ चल रहा है। उक्त सूचना पर एक विशेष टीम का गठन कर जुआ खेलने वाले आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त टीम ने मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी करते हुए  रेड कार्यवाही की गई। जिसमें 19 आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से नगदी 3,36,450/- (तीन लाख छत्तीस हजार चार सौ पचास रूपये), 17 नग मोटरसाइकिल, 22 नग मोबाइल, 7 बंडल 52 पत्ती ताश एवं दो तिरपाल जुमला कीमती 7,23,350/- रुपए जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना केरेगांव में जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button