पिंजरा पोल की दुकानों से प्रशासन ने हटाया कब्जा, व्यापारियों के साथ जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। शहर के सिनेमा लाइन स्थित गौशाला पिंजरा पोल की दुकानों में आज प्रशासन की टीम कब्जा हटाने पहुंची। वहां दो दुकानों में रखे सामानों को कोर्ट के आदेश के बाद बाहर निकाला जा रहा था, तभी दुकान संचालक और प्रशासन के बीच बहस हुई। दुकानदार का कहना था कि मेरे द्वारा पारिवारिक कारणों के चलते 1 महीने की मोहलत मांगी मांगी गई थी लेकिन, मेरी रिक्वेस्ट नजर अंदाज की गई और आज सीधा दुकान से कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई।
आपको बता दे कि सिनेमा लाइन स्थित गौशाला पिंजरा पोल की दुकान क्रमांक 5 एवं 8 को संस्था ने 7 साल पहले खाली करने कहा था, लेकिन दुकानदार ने लगभग 50 सालों से यहां पर व्यापार करने की बात कही और दुकान खाली नहीं किया। फिर क्या था दोनों पक्ष ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने गौशाला पिंजरा पोल संस्था के पक्ष में फैसला दिया और बुधवार को पुलिस सुरक्षा के बीच प्रशासन ने कब्जा हटाया।