छत्तीसगढ़रायपुर

ED के समन पर झारखंड सीएम का बड़ा बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा

रायपुर। ED के समन पर झारखंड सीएम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि क्या आपको लगता है हम चोर उचक्के हैं, हत्यारे हैं, कल समन दिया। आज आ गए, क्या हमारी व्यस्तता नहीं है। हर चीज़ का व्यावहारिक आचरण है,। जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए, आज हमारे राज्य में राष्ट्रपति आ रही हैं, इतना ही संगीन गुनाह अगर लगता है तो समन क्यूँ, सीधे आके अरेस्ट करें, कहाँ हमने मना किया है, जब राज्य में उत्साह और उत्सव का माहौल होता है, तब विपक्ष सुनियोजित षड्यंत्र करता है, मुझे लगता है ये ED का समन नहीं, विपक्ष का षड्यंत्र है.

Related Articles

Back to top button