देश - विदेश

Dengue का प्रकोप, इस राज्य में बढ़ रहे केस, अब तक मिल चुके 1 हजार से अधिक मरीज

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अब तक डेंगू (Dengue) के 1 हजार 537 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. पिछले एक हफ्ते में ही दिल्ली-एनसीआर में डेंगू के 531 नए मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं, अकेले अक्टूबर में ही डेंगू के 1 हजार 196 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इससे पहले सितंबर में 217 मामले सामने आए थे.

राजधानी में डेंगू आउट ऑफ कंट्रोल

राजधानी में डेंगू (Dengue) अब आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है. दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 5 साल में ये तीसरी बार हुआ जब अक्टूबर में डेंगू के इतने ज्यादा मामले सामने आए हों. इससे पहले 2016 में डेंगू के 1,517 और 2017 में 2,022 मरीज सामने आए थे. जबकि, 2018 में 1,114, 2019 में 787 और 2020 में 346 केस रिपोर्ट हुए थे.

Raipur: मंत्रालय कर्मचारी ने खत्म किया पूरा परिवार, मासूम बच्चों के सिर पर हथोड़े से किया वार, पत्नी को भी मारा, बेटा-बेटी की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, खुद छठवीं मंजिल से कूदकर दी जान

डेंगू से अब तक 6 लोगों की मौत

इतना ही नहीं, इस साल दिल्ली में डेंगू(Dengue)  से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. ये संख्या 2017 के बाद सबसे ज्यादा है. 2016 और 2017 में 10-10 मौतें हुई थीं. 2018 में 4, 2019 में 2 और 2020 में एक मरीज की जान डेंगू से गई थी.

Raipur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव के अवसर पर प्रदेश के अभ्यर्थियों को दिया बड़ा तोहफा, इन पदों पर होगी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर तक बढ़ाई गई

इन इलाकों में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले

नगर निगम की ओर से जारी किए आंकड़ों की मानें तो पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा 134 मामले उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सामने आए हैं. उसके बाद 127 मरीज दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और 69 मरीज पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सामने आए. वहीं, अब तक सबसे ज्यादा 122 मामले साउथ दिल्ली, 120 मामले सेंट्रल दिल्ली, 96-96 मामले शाह (साउथ) और वेस्ट दिल्ली में सामने आ चुके हैं. वहीं, 89 मामले नजफगढ़ में आ चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक

दिल्ली में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए केंद्र भी एक्शन मोड में आ गई है. राजधानी में बढ़ते डेंगू के मामलों को देख केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को समीक्षा बैठक की. इस रिव्यू मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि कई गरीब लोगों का ठीक इलाज नहीं किया जाता है और उनकी मौत की सूचना नहीं दी जाती है. उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट की पहचान, फॉगिंग और समय पर इलाज जैसी जमीनी पहल होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि जिन राज्यों में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, वहां केंद्र की ओर से एक्सपर्ट की टीम भी भेजी जा रही

Related Articles

Back to top button