
रायपुर. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन.वी.रमना ने आज कहा कि गणतंत्र संविधान से चलता हैं।वह तभी मजबूत होगा जब उसके नागरिकों को संविधान के बारे में जानकारी हो।
न्यायमूर्ति रमना ने हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू)के पांचवें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि..दुखद वास्तविकता यह है कि सर्वोच्च दस्तावेज, हमारा संविधान जो आधुनिक स्वतंत्र भारत की आकांक्षाओं को परिभाषित करता है, कानून के छात्रों, कानून विशेषज्ञों और भारतीय आबादी के एक बहुत छोटे हिस्से के ज्ञान तक ही सीमित है..। संविधान प्रत्येक नागरिक के लिए है और प्रत्येक व्यक्ति को उनके अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत कराया जाना चाहिए”,।