सूरजपुर

ब्लाक मुख्यालय ओड़गी में कोविड सेंटर खोलने की मांग, तहसीलदार को दिया ज्ञापन: प्रदीप द्विवेदी

अंकित सोनी@सूरजपुर। पूरे विश्व भर में कोरोना महामारी के बढ़ते दुष्प्रभाव से यहां के लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए भाजपा के सह मीडिया प्रभारी प्रदीप द्विवेदी ने की कोविड़ सेंटर खोलने की मांग तथा तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है।

गौरतलब हैं कि ओडगी विकाश खंड के तकरीबन 80 किलोमीटर का यह एरिया हैं। जहाँ 99 गांवो का यह विकास खण्ड हैं और यहां एक भी कोविड़ सेंटर नही है जिसके कारण यहा के रह रहे क्षेत्रवासियों को काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है।

 वहीं बिहारपुर दुरस्त क्षेत्र होने के कारण खराब और बेहद ही जर्जर रोड़ होने से किसी अत्यधिक गंभीर पेशेन्ट को भी जिला मुख्यालय में पहुंचने के लिए 3 घंटे का कड़ी और थकावट भारी सफ़र तय करना पड़ता है इस हेतु सर्व सुविधा युक्त कोवीड सेंटर खोला जाना अती आवश्यक है।

इसके अलावा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों तक पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा पहुंचवाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button