छत्तीसगढ़बीजापुर

दो अलग -अलग सड़क हादसे में 1 युवक की मौत, 3 घायल, 1 की हालत गंभीर

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले में दो अलग -अलग सड़क हादसे में 1 युवक की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य घायल है। जिनमे से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पहला हादसा जिला मुख्यालय के दुर्गा होटल के सामने स्विफ्ट डिजायर ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी। यह हादसा यू टर्न करने के दौरान हुआ है। घायल युवक की स्थिति गंभीर है। जिसका विशाखापटनम के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बाइक सवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। परिजन एसपी कार्यालय का चक्कर लगा रहे। बीजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है

वही दूसरा सड़क हादसा मुर्दोण्डा के गोठान के सामने हुआ है। जहां पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि 1 युवक के सिर के चीथड़े उड़ गए। जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद से पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी के बाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button