दिल्ली CM रेखा गुप्ता की Z सिक्योरिटी वापस, पुलिस संभालेगी सुरक्षा जिम्मा

दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को हाल ही में दी गई Z प्लस सुरक्षा हटा ली गई है। 20 अगस्त को सीएम पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी, लेकिन सोमवार को केंद्र ने यह व्यवस्था वापस ले ली। अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दोबारा दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है। सुरक्षा हटाने के कारणों की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

उधर, सीएम रेखा पर हमले के मामले में पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है। रविवार को आरोपी राजेशभाई सकरिया के सहयोगी तहसीन सैयद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि राजेश के कॉल और चैट रिकॉर्ड में 10 और लोगों से संपर्क सामने आया है। इनमें से 5 लोगों के बयान दर्ज करने के लिए टीम गुजरात के राजकोट भेजी गई है।

गौरतलब है कि 20 अगस्त की सुबह मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता बनकर आए राजेशभाई ने रेखा गुप्ता पर हमला किया था। उसने सीएम के बाल खींचे और थप्पड़ मारा। इस घटना में रेखा के हाथ, कंधे और सिर पर चोटें आईं थीं। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि राजेश पर पहले से ही चाकूबाजी समेत 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि, हमले के दौरान उसके पास कोई हथियार नहीं था। इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है। हमले के बाद पहली बार 22 अगस्त को सीएम रेखा ने जनसभा की थी, जिसमें नारेबाजी करने वाले दो लोगों को बाहर निकालना पड़ा। घटना के बाद से राजधानी में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज है और सीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Exit mobile version