खेल
आर्चरी में दीपिका कुमारी को मिली हार, कोरिया की खिलाड़ी ने हराया
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीते हैं, वहीं 8 वें दिन एक और पदक आने की उम्मीद की जा रही थी जो शूटिंग में ही महिला 25 मीटर पिस्टल के इवेंट में आ सकता था। इसमें अब तक 2 पदक जीत चुकीं मनु भाकर फाइनल मैच में चौथे स्थान पर रहते हुए खत्म किया। वहीं दीपिका कुमारी को आर्चरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें यह मुकाबला कोरिया की खिलाड़ी ने 6-4 के अंतर से हरा दिया।