छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रेक्टर की भिंड़त

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यात्री बस और ट्रेक्टर की भिंड़त हो गई है। ट्रेक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना में 5 यात्री भी हुए चोटिल। अंबिकापुर-पत्थलगांव मार्ग के लमगाँव के पास हुआ हादसा। घायलो को नजदीक के अस्पताल में कराया गया दाखिल।