छत्तीसगढ़

नक्सली सप्ताह मनाने का फरमान जारी, फ़ोर्स हुई अलर्ट

बस्तर. नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए फोर्स अलर्ट मोड पर है.कांकेर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में फोर्स विशेष निगाह बनाकर रखे हुए है. राजनांदगांव में भी शहीदी सप्ताह को देखते हुए जवानों ने ऑपरेशन तेज कर दिया है. इसे लेकर एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने पिछले सप्ताह नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक ली थी. इसमें एंटी नक्सल ऑपरेशन में काम करने वाले अन्य फोर्स के अफसर भी मौजूद थे.

28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान

बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. वनांचल में शहीदी सप्ताह का असर एक दिन पहले ही देखने को मिल रहा है. नक्सलियों ने बस्तर के अंदरूनी रास्तों में बैनर लगाकार पर्चे फेंके है. 

Related Articles

Back to top button