CG: तुम पैसा लाओ और तुम्हारे गांजे की खेप छोड़ दी जाएगी… पुलिस का ऑडियो हो रहा जमकर वायरल… जांच के बाद कार्रवाई की हो रही बात

बलौदाबाजार। जिले में एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जो कि पुलिस की पोल खोल रहा है। यहां पुलिस पर गांजा तस्करों के साथ सांठगांठ का आरोप लगा है. इतना होने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे तो ऐसा लग रहा है कि पुलिस पूरी तरह से दोषियों को बचाने के जुगत में जुटी है।
11 फरवरी को पुलिस ने दो आरोपियों से जब्त किया था 20 किलो गांजा
लवन पुलिस ने 11 फरवरी को 20 किलो गांजा आरोपी आरोपी शिव साहू और शुभम साहू से जब्त की थी। लवन चौकी प्रभारी बीके सोम और एसआई संजीव राजपूत ने जब आरोपी के घर जाकर तलाशी ली, तो वहां भी 80 किलो गांजा मिला। यहां पुलिस ने कार्रवाई करने के बदले तस्करों के साथ सांठगांठ में जुट गए। पुलिस ने 10 लाख रुपए की मांग तस्करों से की। मगर काफी देर तक माथापच्ची करने के बाद 8 लाख रुपए में डील फाइनल हो गई। इन पुलिसकर्मियों ने करीब क्विंटल भर गांजे को 8 लाख की सिक्यूरिटी मनी के तौर पर थाने में सुरक्षित रख लिया।
पैसे लाने तक तुम्हारा गांजा रहेगा सुरक्षित
तस्करों को कहा गया कि अब पुलिस ने कहा कि तुम पैसा लाओ और तुरंत गांजे की खेप छोड़ दी जाएगी। ऑडियो में पैसे के लेनदेन में तस्कर जब 6 लाख रूपये देने की बात कहता है तो चौकी प्रभारी भड़क जाते हैं, वो कहते हैं कि 10 लाख रूपये में बात हुई थी। आखिरी में 8 लाख रूपये देनें पर गांजा तस्कर राजी हो जाता है।
PM मोदी आज वर्चुअल बैठक में लेंगे हिस्सा, जो बाइडेन और स्कॉ़ट मॉरिसन जैसे दिग्गोज नेता होंगे साथ
इधर, गांजा तस्करों ने डील के मुताबिक 6 लाख रूपये लवन चौकी प्रभारी को दिया भी गया, लेकिन मामले की भनक किसी तरह से मीडिया को लग गयी। मामले में एसपी ने संज्ञान में लेते हुए अलग से टीम बनाकर मामले में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी की है। जब एसपी की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए गई तो लवन चौकी प्रभारी और एसआई तस्करों के साथ पार्टी करने में मशगूल थे। मामले में 2 आरोपी की गिरफ्तारी की गयी। इधर, पैसा देने के बावजूद कार्रवाई पर आरोपी बौखला गये और पैसे के लेनदेन का ऑडियो वायरल कर दिया।