देश - विदेश

Dengue से कैदी की हुई मौत, साथी कैदियों ने जमकर मचाया उत्पात, डिप्टी जेलर को पीटा, जेल परिसर में की आगजनी

फतेहगढ़। जिले में डेंगू (Dengue) से एक कैदी की मौत हो गई. जिसके बाद हंगामा हो गया. साथी कैदियों ने जेल के अंदर आग लगा दी. इसके अलावा कैदियों ने डिप्टी जेलर को भी जमकर पीटा. हालात बिगड़ते देख मौके पर जिला पुलिस और पीएसी बुलाई गई.

मामला फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ जेल का है. बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय कैदी संदीप यादव डेंगू (Dengue) से पीड़ित था. जिसे इलाज के लिए सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद कैदियों ने बवाल मचा दिया. (Dengue) जेल परिसर के कुछ हिस्सों में आगजनी भी की गई. बंदियों ने डिप्टी जेलर के साथ बदसलूकी भी की.

BJP की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी हुए शामिल

बताया जा रहा है कि कैदियों ने जेल में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा कंबल एवं चादरों में भी आग लगा दी. कैदियों ने जेल में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया.

Gariyaband: भूपेश सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी, भाजपा युवा मोर्चा ने पट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने की मांग

जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई

उधर, जेल में हंगामे के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस, पीएसी भी लगाई गई. जेल प्रशासन का दावा है कि अब स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है. बंदियों को अपनी अपनी बैरक में भेज कर स्थिति को शांत कर लिया गया है.पुलिस का कहना है कि हंगामे के जिम्मेदार कैदियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button