देश - विदेश

Death By Drowning: ईंट भट्ठा की चिमनी के लिए खोदा गया था गड्‌ढ़ा, 5 मासूमों की डूबकर मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, जांच शुरू

पटना।  (Death By Drowning) ईंट भट्ठा की चिमनी के लिए खोदे गए गड्‌ढ़े में पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बारिश की वजह से गड्‌ढ़े में पानी भर गया था. पानी भरा देखकर बच्चे नहाने के लिए कूद गए. मगर गहराई अधिक होने की वजह से बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच की बताई जा रही है. घटना बिहार के सहरसा बस्ती वार्ड 39(Saharsa Basti Ward 39) की है.
घटना की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. एसडीओ और एसडीपीओ भी इस मामले की जांचे में जुटे हैं. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं.

Related Articles

Back to top button