छत्तीसगढ़

इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम का शुभारंभ, 35 जगहों पर बुलेट कैमरा मोटराइज्ड कैमरा, एनपीआर कैमरा सहित पैनोरमिक कैमरा लगाए गए

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। प्रदेश में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के बाद अंबिकापुर में बढ़ती जनसंख्या के बीच लगातार बढ़ते अपराधियों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए 70 लाख रुपए से अधिक की लागत से 35 चौक-चौराहों पर 97 कैमरे सरगुजा पुलिस के द्वारा लगाए गए हैं. दरअसल सरगुजा संभाग का मुख्यालय अंबिकापुर में बढ़ती जनसंख्या सहित बढ़ते अनके तरीकों के अपराध की रोकथाम के लिए कैमरे लगाए गए है.

इधर सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया है. जिसमें 35 जगहों पर बुलेट कैमरा मोटराइज्ड कैमरा, एनपीआर कैमरा सहित पैनोरमिक कैमरा लगाए गए है. जिसमें अपराध नियंत्रण पर पूर्णता रोकथाम लगाने पर सफलता मिलेगी. इधर कैमरा लगाने वाली कंपनी ने बताया कि ऑप्टिकल फाइबर के द्वारा कैमरे की कनेक्टिविटी की गई है, साथ ही जिन कैमरों का उपयोग किया गया है. यह कैमरा अत्याधुनिक कैमरा है. जिसमें तेज रफ्तार वाहन भी इस कैमरे की नजर से नहीं बच सकेंगे. जिससे होने वाले अपराधो को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान इन कैमरों का रहेगा।

Related Articles

Back to top button