देश - विदेश

omicron को लेकर ऑक्सफोर्ड की चेतावनी…. मानव जाति के लिए काफी घातक है नया वेरिएंट, वैक्सीन भी होगी बेअसर

नई दिल्ली। कोरोना के खतरे के बीच omicron वैरिएंट की पुष्टि होते ही एक बार फिर लोगों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है. कई विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन भी इस वेरिएंट पर कम प्रभावी है. इन सबके बीच ऑक्सफोर्ड के विशेषज्ञों की ये रिपोर्ट और ज्यादा डरावनी है. ऑक्सफोर्ड की प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट के मुताबिक ओमिक्रॉन मानव जाति के ज्यादा घातक साबित हो सकती है. कोरोना टीका भी इस पर कम प्रभावी हो सकते हैं.

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के जेनर इंस्टीट्यूट में वैक्सीनोलॉजी की प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट ने कहा कि ओमिक्रॉन का प्रसार लगातार बढ़ रहा है. इसे हल्के में लेना कतई समझदारी नहीं होगी. यह पहले के वैरिएंट की तुलना में अधिक घातक और संक्रामक हो सकता है. ये भी सच्चाई है कि यह कोई आखिरी वैरिएंट नहीं है जो हमारे लिए खतरा हो. इसके बाद और भी वैरिेएंट तबाही मचा सकते हैं.

प्रो. गिल्बर्ट ने कहा कि ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में म्यूटेट होता है, जो वायरस के प्रसार की क्षमता को गई गुना तक बढ़ा देता है. लिहाजा टीकों से बनी एंटीबॉडी भी इसके फैलाव को रोकने में बेअसर साबित हो सकती है. जब तक इसकी रोकथाम का उपाय नहीं मिल जाता है, हमें सतर्क रहना होगा.

Ambikapur: धान खरीदी में किसानों की सुविधाओं का ख्याल रखने का खाद्य मंत्री ने क्यों दिया निर्देश, जानिए निरीक्षण के दौरान और क्या कहा

उन्होंने कहा कि सामान्य संक्रमण या फिर कोई हल्की बीमारी से सुरक्षा करने का मतलब यह कतई नहीं है कि गंभीर बीमारी को नजरअंदाज किया जाए. इससे बचाव बेहद जरूरी है. इस पर लगातार काम किया जाना चाहिए. ओमिक्रॉन को रोकने के लिए बड़ी मात्रा में धन की जरूरत है.

BJP को लगा तगड़ा झटका, नामांकन के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी ने नाम लिया वापस

बता दें कि भारत में भी omicron की एंट्री हो चुकी है. अब तक कुल 21 लोग इस वेरिएंट से संक्रमित मिले हैं. सभी विदेशों से भारत वापस लौटे हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तेजी से कोरोना जांच की जा रही है. विदेशों से आने वाले लोगों को जांच के बाद क्वारंटाइन किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कोविड जांच और टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button