
दंतेश्वर कुमार@दंतेवाड़ा। बलात्कार का आरोपी दंतेवाड़ा कोर्ट परिसर से फरार हो गया है । बीजापुर जिले से मुजरिम को दंतेवाड़ा जिला व सत्र न्यायालय में लाया गया था। कोर्ट परिसर के अंदर केंटीन में खाना खाने के बहाने फरार हुआ है।
दंतेवाड़ा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी फरार आरोपी के खोजबीन में जुटी है। बलात्कार के मामले में फरार आरोपी का नाम राहुल सेंड्रा है। मामला बीजापुर मद्देर थानाक्षेत्र का है । आरोपी अब तक फरार है। मामले में दंतेवाड़ा कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है।