छत्तीसगढ़क्राईमदुर्ग

महिला टीचर का पिता गिरफ्तार, ट्यूशन पढ़ने आने वाली बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और गंदी हरकत करता था, भेजा गया जेल

अनिल गुप्ता@दुर्ग। भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में घर पर ट्यूशन पढ़ने आने वाली बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और गंदी हरकत करने वाले महिला टीचर के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

छावनी सीएसपी ने इस मामले में जानकारी देते हुये बताया कि जामुल की महिला शिक्षिका अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। आसपास के कई बच्चे उसके पास ट्यूशन पढ़ने जाते हैं। महिला शिक्षिका ट्यूशन पढ़ाने के दौरान घर का कोई काम करने जाती तो उसके पीछे उसका पिता शहादत हुसैन बच्चियों को चॉकलेट देने के बाद गलत जगह हाथ लगाता और बच्चियों से छेड़छाड़ करता था। पांचवी कक्षा की छात्रा से उसने इसी प्रकार छेड़छाड़ की तो उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद कुछ और बच्चियों ने भी परिजनों को अधेड़ की हरकतों के बारे में बताया। इसके बाद कई बच्चियों के परिजन जामुल थाने पहुंचे और शहादत हुसैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान परिजन काफी आक्रोशित दिख रहे थे और शहादत हुसैन को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।

मौके पर पहुंचे सीएसपी छावनी प्रभात कुमार ने मामला शांत कराया। इसके बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज किया गया और आरोपी शहादत हुसैन को गिरफ्तार किया गया।अधेड़ के खिलाफ धारा 354 व पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button