
दंतेवाड़ा। जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 4 नक्सलियों ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी के सामने आत्मसमर्पण किया है. चारों समर्पित नक्सलियों पर आगजनी, रोड काटना, बैनर पोस्टर लगाना जैसी घटनाओं के नामजद आरोपी हैं.
लोन वर्राटू एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर चारों नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
इन्हें छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का फायदा मिलेगा. अब तक लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक कुल 124 इनामी सहित कुल 499 नक्सलियों ने सरेंडर कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.