छत्तीसगढ़
CG: चार मंत्री के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा, प्रश्नकाल हंगामेदार रहने के आसार

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज सातवा दिन है. वित्तीय वर्ष 2022-23 की अनुदान मांगों पर आज भी चर्चा होंगी. चार मंत्री के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी.
.मंत्री रविंद्र चौबे, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, जयसिंह अग्रवाल और डॉ. शिवकुमार डहरिया के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री अपनी विभिन्न विभागों की वार्षिक प्रतिवेदन सदन की पटल पर रखेंगे. प्रश्नकाल भी हंगामेदार रहने के आसार है.
वन विभाग में अवैध रेत परिवहन का मामला गूंजेगा.वन विभाग की टेंडर में अनिमितता के मामले में विपक्ष वन मंत्री को घेरेंगे.ध्यानाकर्षण में 108 संजीवनी एम्बुलेंस के संचालन में अनुबंध के शर्तों का पालन नहीं करने का मामला उठेगा.
.