Cyber Attack: लिंक पर 1 क्लिक और सारा डाटा गायब… NIC के कई कंप्यूटरों पर हैकर्स की सेंधमारी

नई दिल्ली। (Cyber Attack) नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के कई कंप्यूटरों में हैकर्स ने सेंधमारी की है. बताया जा रहा है कि इस साइबर हमले में करीब सौ कंप्यूटर्स को निशाना बनाया गया था. जिसमें कुछ NIC के थे और कुछ IT मंत्रालय से जुड़े थे.
जानकारी के मुताबिक, (Cyber Attack) ये हमला बेंगलुरु की एक फर्म से किया गया है. एनआईसी (NIC) के कर्मचारियों को एक मेल आया था. जिसके बाद उस मेल के लिंक को क्लिक किया उसका डाटा गायब हो गया.
कई बड़े वीआईपी हस्तियों से जुड़ा डाटा उपलब्ध
(Cyber Attack) NIC के इन कंप्यूटर्स में भारतीय सुरक्षा, नागरिक, बड़े वीआईपी हस्तियों से जुड़ा डाटा उपलब्ध रहता है. इनमें प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तक का डाटा शामिल है.
दिल्ली की स्पेशल पुलिस न आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया केस
इस मामले के बाद एनआईसी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. अभी इस मामले की जांच चल रही है, लेकिन सूत्रों की माने तो बेंगलुरु में एक अमेरिकी कंपनी से ये मेल आया था. जिसकी जानकारी आईपी एड्रेस से प्राप्त हुई है.
Bijapur: नक्सलियों की कायराना करतूत, CAF जवान को उतारा मौत के घाट, इस कमेटी ने ली हत्या की जिम्मेदारी
चीन ने 10 हजार भारतीयों के डाटा पर रख रही थी नजर
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन की कुछ कंपनियां करीब 10 हजार भारतीयों पर नजर रख रही हैं. इनमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, नेता, खिलाड़ी, अभिनेता समेत कई हस्तियों के डाटा पर नजर रखी जा रही है. चीनी कंपनी इन सभी की हर हलचल को रिकॉर्ड कर रही है.