छत्तीसगढ़
CG: सीमेंट संयंत्र के ऑयल प्लांट में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

बलौदाबाजार. श्री सीमेंट संयंत्र के ऑयल प्लांट में आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सीमेंट फैक्ट्री बलौदाबाजार के खपराडीह में स्थित है.
जानकारी के मुताबिक संयंत्र के अंदर काम चल रहा था. इसी दौरान ऑयल टैंक में आग लग गई. हालांकि प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है. जबकि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। जो आग पर काबू पाने में जुटी है।
जनहानि की कोई सूचना नहीं
फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है। प्रबंधन की ओर से किसी को भी प्लांट के अंदर नहीं जाने से दे रहे हैं। न ही इस संबंध में प्रबंधन की ओर से कोई बात कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है।