देश - विदेश

जब कब्रिस्तान में तैरने लगे शव…ये देख दंग रह गए लोग

जयपुर

राजधानी में लगातार हो रही बारिश से इलाके जलमग्न हो गए है, हाल ये हो गया है कि पानी कब्रिस्तान तक पहुंच गया है, और शव बाहर निकलकर पानी के तेज बहाव में बहने लगे हैं।
ऐसा देख हर कोई दंग रह गया. लेकिन लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए नाले में उतर शवों को आगे बहने से रोका. स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से कब्र से बाहर आए शवों को निकाला और वापस कब्र में दफन किया.  मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर का है.

दरअसल, खोह नागोरियान इलाके में सोमवार सुबह करीब 9 बजे झमाझम बारिश में नूर का बांध की दीवार टूट गई और बांध का पानी दरगाह के पीछे कब्रिस्तान में घुस गया.

इस दौरान बरसाती पानी से कब्रिस्तान पूरी तरह से बर्बाद हो गया और कब्र से 5 शव बाहर आ गए. वहीं, कुछ देर बाद एक-एक कर लाशें पानी के बहाव में बहनें लगीं. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने वापस कब्र में दफना दिए. 

Related Articles

Back to top button