छत्तीसगढ़
शूटआउट मामला : 5 दिन की रिमांड पर अमन साहू, पूछताछ के लिए दोबारा रिमांड पर लेगी पुलिस

रायपुर। झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू को शूटआउट मामले में ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है…कोर्ट ने अमन साहू को 5 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा हैं…रिमांड खत्म होने के बाद अमन साहू को कोर्ट ने जेल भेज दिया है…बताया जा रहा है कि…तेलीबांधा शूटआउट केस में पुलिस दोबारा उसे रिमांड पर लेने वाली हैं…इस मामले में एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि…अमन साहू को अभी पुलिस रिमांड पर लिया गया था…दो मामलों में उसे आरोपी बनाया गया हैं…पूछताछ में कई अहम बातों का खुलासा हुआ हैं..इसलिए पुलिस उसे दोबारा रिमांड पर लेने वाली है…