छत्तीसगढ़
Corona से लड़ने में मिली मदद, कोविड वैक्सीनेशन में पहले स्थान पर ये जिला, 14 मार्च तक 91.61 प्रतिशत सफल टीकाकरण

महासमुन्द। (Corona) जिले के पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचरियों का कोविड टीकाकरण के प्रथम चरण में 91.61 प्रतिशत् रहा। जो कि प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जिला कलेक्टर डोमन सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल के दिशा-निर्देशन में जिले के संबंधित कार्यालयों में कोविड वैक्सीनेशन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।
(Corona)जिसमें पंचायत राज संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगातार सम्पर्क कर प्रोत्साहित किया गया। जिससे कोविड-19 से लड़ने में मदद मिली।
इसके अलावा प्रचार-प्रसार के माध्यम से भी प्रेरित किया गया। (Corona)महासमुन्द जिले को प्राप्त लक्ष्य 1358 के विरूद्व 14 मार्च तक 1244 (91.61 प्रतिशत ) लोगों का सफल वैक्सीनेशन का कार्य किया जा चुका है।