Crime: पहले तीनों बच्चों का गला रेतकर सुलाया मौत की नींद, फिर मां ने खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या, खेत से घर पहुंचे पति ने जब देखा ये नजारा, तो उड़े होश

महोबा। (Crime) पति के साथ अनबन में महिला ने अपने तीन बच्चों का पहले गला रेता फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। जिस समय महिला ने इस वारदात को अंजाम दिया, पति खेत गया हुआ था। खेत से वापस लौटकर जब घर के अंदर का नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई के मुताबिक दीपावली बाद से पति और पत्नी के बीच विवाद था। समझाने के बाद भी बहनोई जिंद पर अड़ा हुआ था।
Schools Will Open: ऑड-इवेन फॉर्मूले से खुलेंगे 1 से 8 तक के स्कूल, राज्य सरकार ने की घोषणा
जानकारी के मुताबिक(Crime) यह मामला महोबा जिले के कुलपहाड़ के कटवरिया वार्ड का है. कल्याण सिंह का अपनी पत्नी सोनम के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. घटना वाले दिन पति खेत गया हुआ था. घर पर सोनम और बच्चे थे। जब खेत से वापस लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दरवाजा खोलने के लिए कई बार अपनी पत्नी को आवाज दिया। लेकिन किसी प्रकार का जवाब अंदर से नहीं आया, तब उसने दरवाजा तोड़ दिया। जब वह अंदर कमरे में दाखिल हुआ तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। कमरे में 11 साल के विशाल, 9 साल की आरती और 7 साल अंजली के शव खून से लथपथ पड़े थे, तीनों की गला रेत कर निर्ममता से हत्या की गई थी।(Crime) कमरे में ही महिला सोनम का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। इससे समझते देर न लगी कि सोनम ने ही अपनी तीनों संतानों का गला रेता और फिर खुद फांसी लगा ली।
दीपावली के बाद से बहन और बहनोई के बीच थी अनबन
खबर पाकर पहुंचे मृतका के भाई नरेड़ी निवासी भान सिंह ने बताया कि दीपावली से बहन और बहनोई के बीच अनबन चल रही थी। बहनोई, बहन के हाथ का बना खाना भी नहीं खा रहे थे और उसे अपने साथ न रखने की जिद किए थे।
SC ने कहा- प्रदूषण कम करने जमीन पर उतरे सरकार
बहनोई को समझाने का भी किया था प्रयास
पिछले दिनों उसने बहनोई को समझाने का प्रयास किया मगर बात नहीं बनी। दिल दहला देने वाली घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और परिजनों से बयान दर्ज किए। अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम का कहना है कि बयान के आधार पर मामला और स्पष्ट होगा। दिल दहलाने वाली घटना से क्षेत्र में हड़कंप है।