देश - विदेश

Schools Will Open: ऑड-इवेन फॉर्मूले से खुलेंगे 1 से 8 तक के स्कूल, राज्य सरकार ने की घोषणा



नई दिल्ली। (Schools Will Open) कोरोना के प्रसार के कारण पिछले साल मार्च से स्कूल बंद थे. लंबे समय से संस्थानों को फिर से खोलने की मांग की जा रही थी, लेकिन महामारी के कारण स्कूसल-कॉलेजों को फिर से खोलने की तारीख स्थगित कर दी गई थी. (Schools Will Open) पुडुचेरी और कराईकल के सभी स्कूल सोमवार को कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए फिर से खुल सकेंगे. इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री ए नमस्वियम ने शुक्रवार को किया.

Bhilai: सहेली ज्वेलर्स के 5 ठिकानों पर टीम का छापा, परिवार के सदस्यों ने DRI टीम के साथ की धक्का-मुक्की, लेनी पड़ी पुलिस की मदद

जानिए कैसे खुलेंगे स्कूल…

(Schools Will Open) कक्षा 1, 3, 5 और 7 की कक्षाएं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होंगी, जबकि कक्षा 2, 4, 6 और 8 की कक्षाएं मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होंगी. अभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी और स्कू ल केवल आधे दिन के लिए ही लगेगा. 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए पहले से ऑफलाइन क्लातसेज़ जारी हैं. कोरोना सावधानियों का सख्तीध से पालन किया जाएगा.

SC ने कहा- प्रदूषण कम करने जमीन पर उतरे सरकार

Related Articles

Back to top button